Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही, मानसून निर्देश – जिला कलक्टर

14 जून, 2025 टोंक। आगामी मानसून सीजन के दौरान विभागीय स्तर पर तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी एवं हादसा दुर्घटना होने पर व्यक्तिश: जिम्मेदारी तय की जाएगी

टोंक जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित बैठक में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण, राहत एवं बचाव के समस्त आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जिले में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो इसे लेकर सतर्क रहने एवं सभी आवश्यक इंतजाम दुरुस्त रखने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को आपात स्थिति में घटनास्थल पर पहुंचने का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करते हुए प्रभावितों तक त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सभी छोटे-बड़े नालों के सफाई कार्य को जल्द पूर्ण करने, सफाई के बाद सड़क पर जमा कचरा एवं गंदगी का उठाव करवाने, सीवरेज लाइन के खुले चैंबर, मेन होल पर ढक्कन एवं नालों पर फेरों कवर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को लो लाइन एरिया को पूर्व में ही चिन्हित करने एवं जल भराव की स्थिति में डिजास्टर मैनेजमेंट की प्रभावी कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, बाढ़ नियंत्रण कक्षों की स्थापना करने एवं इनके दूरभाष नंबर का बेहतर प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को लीकेज पाइप लाइनों को शीघ्र सही करने तथा विद्युत विभाग को ढीले तारों को कसने, झुके बिजली के खंबों को सीधा करने, ट्रांसफार्मर को ऊचांई पर लगवाने एवं मानसून सीजन के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने पर जोर दिया।

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता निरंजन लाल मीणा को निर्देश दिए गए कि सभी छोटे-बड़े तालाबों एवं बांधों की पालों का निरीक्षण कर लिया जाएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को एच एल मीणा को नदी-नालों पर बनी रपट के दोनों और रैलिंग एवं जंजीर लगाने की बात कही। साथ ही, जिले के सभी बांधों, छोटे-बड़े तालाबों, नदी-नालों एवं रपटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। चेतावनी बोर्ड पर विभाग द्वारा दूरभाष नंबर भी अंकित किए जाए, ताकि आपात स्थिति में आमजन मदद ले सके।

जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा का निर्देशित किया कि गौशालाओं में जल भराव की समस्या नहीं हो इसके लिए गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर उनकी मॉनिटरिंग करें। साथ ही, मृत गौवंश का निस्तारण मानक प्रक्रिया एवं वैज्ञानिक विधि से किया जाएं। उन्होंने सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ को मानसून के दौरान विभागीय स्तर पर अपेक्षित समस्त इंतजाम दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने रसद विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत वीसी से जुड़े अधिशासी अधिकारियों, विकास अधिकारियों को भी मानसून पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने अवैध खनन की रोकथाम को लेकर भी खनिज, वन, परिवहन, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को मानसून से पूर्व  किये जाने वाले भंडारण पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने 5 से 20 जून तक चल रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में जिले में हो रही गतिविधियों का संधारण ठीक प्रकार से करने पर जोर दिया। साथ ही, स्वच्छता कार्यक्रम, श्रमदान, प्री प्लांटेशन की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है। इसमें और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे है। साथ ही, हर थाने में सीएलजी की बैठकें आयोजित कर लोगों को ऐसे स्पॉट पर एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा।

बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, एडीएम बीसलपुर भूपेंद्र यादव, एएसपी बृजेंद्र कुमार भाटी, समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *