कानपुर को मिलेगी 50 हज़ार करोड़ की सौगात
10 जून, 2025 कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने कानपुर, मेरठ और मथुरा वृंदावन की अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और शासन की ओर से आवश्यक कार्य योजना के संबंध में दिनाक २५ अप्रैल २०२५ को अपर मुख्य सचिव मा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। और उसमें तीनों ही विकास प्राधिकरणों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
आज इसी क्रम में कानपुर जनपद के सभी मा. विधायक, सांसद और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कानपुर के विकास में वर्ष 2051 तक की आवश्यकता को ध्यान में रख कर संभावित विकास कार्यों की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण ने किया।इस दौरान विभिन्न अवस्थापनाओं के लिए कानपुर को लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी। आयुक्त कानपुर मंडल के. विजयेंद्र पंडियन ने बताया कि शासन की विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ वर्ष 2051 तक की आवश्यकताओं के लिए संभावित अवस्थापना सुविधाओं को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने की मंशा है, जिसमें इस बात की प्राथमिकता है कि सभी विधान सभा और लोकसभा क्षेत्र की विकास कार्य में बराबर की भागीदारी रहे और आगे बढ़ने वाली आबादी के अनुसार आम जानता को अपनी दैनिक उपयोगिताओं और औद्योगिकरण में कोई भी समस्या ना रहे।
आज इसी क्रम में बैठक में मा. मंत्री राकेश सचान, मा. सांसद रमेश अवस्थी तथा देवेन्द्र सिंह भोले, मा. विधायक सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, नसीम सोलंकी, हसन रूमी, अभिताभ बाजपेयी, सुरेंद्र मैथानी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण सचिव के डी ए, विकास कार्यों के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, नगर निगम, कानपुर मेट्रो, लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम इत्यादि के अधिकारियों की उपस्थिति में विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान मा. मंत्री राकेश सचान ने कहा की कानपुर नगर के अंतर्गत सीवेज कार्य को 100% पूर्ण कराया जाए, बरसात से पहले किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके पहले ही कार्य पूर्ण कर लिए जाए। कानपुर मेट्रो का और विस्तार किया जाए, नगर निगम कानपुर विकास प्राधिकरण और अन्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए 2051 तक की विस्तृत कार्य योजना पर ध्यान दें। इसके अलावा मा. विधायक नीलिमा कटियार, सलिल विश्नोई, हसन रूमी, अमिताभ बाजपेयी, अभिजीत सिंह सांगा ने अपने – अपने सुझाव दिए। वीसी केडीए ने कार्ययोजना में सम्मिलित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी।