Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

जल संरचनाओं पर जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

11 जून, 2025 जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत जयपुर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आज जयपुर वन मंडल की बस्सी रेंज के अंतर्गत ग्राम धूलारावजी में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक, जयपुर; क्षेत्रीय वन अधिकारी (द्वितीय); ग्राम पंचायत धामस्या के सरपंच; ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति, धूलारावजी के अध्यक्ष एवं सचिव; स्थानीय एनजीओ सदस्यों सहित ग्रामीण समुदाय के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वृक्षारोपण स्थल आर.एफ.बीडी.पी. बुरादा की खान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 25 बड़ एवं पीपल के पौधों का रोपण किया गया। यह कार्य क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने एवं पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम के दौरान एनीकट में जमा गाद की सफाई की गई तथा उपस्थित ग्रामीणों एवं अधिकारियों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग न करने और जल स्रोतों की रक्षा करने की शपथ ली गई।

इसके अतिरिक्त, धूलारावजी नर्सरी में ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क पौधे वितरित किए गए, जिससे वे अपने घरों एवं खेतों में वृक्षारोपण कर सकें। साथ ही पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए एवं नर्सरी परिसर की सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह समस्त कार्यक्रम जल, जंगल एवं जीवन के संरक्षण की दिशा में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *