Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे SMS हॉस्पिटल, ICU में हुए घटनाक्रम की जानकारी ली

6 अक्टूबर, 2025 जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SMS अस्पताल पहुंचकर ट्रॉमा सेंटर ICU में हुए अग्निकांड की जानकारी ली। इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है की इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। परिजनों ने बताया कि उनसे अभी तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात नहीं की है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब परिजनों से बात करते हुए इन्हें संतुष्ट करना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में विपक्ष नेता टीकाराम जूली, विधायक अमीन कागज़ी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *