गोगुन्दा टोल नाके पर तलवारे लहराने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार
15 मार्च, 22 उदयपुर। आज राजस्थान पुलिस ने गोगुन्दा टोल नाके पर तलवारे लहराकर वीडियो वायरल करने के मामले में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 13 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 5-6 व्यक्तियों द्वारा तलवार लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा था। साथ ही दूसरे पक्ष के लिये एक व्यक्ति गाडी के बोनट पर बैठा हुआ हो कह रहा है कि हम टोल नाका गोगुन्दा पर है। इसी के साथ 3 फोटो व 01 वीडियो और वायरल हुये है। जिसमें बदमाश तलवार लेकर नाचते हुये, बीयर की बोतल खोलते हुये दिखाई दिए। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के पश्चात थानाधिकारी गोगुन्दा द्वारा सत्यापन के सम्बन्ध मे जांच की। जिसमें पाया गया कि थाना गोवर्धन विलास उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर बोबीन कालबेलिया व आकाश कालबेलिया की अपने वर्चस्व को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। जिसके कारण अभियुक्तों ने एक-दूसरे को डराने की नियत से वीडियो वायरल किये गये।
अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी गोवर्धनविलास चेल सिंह चौहान के जिम्मे किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी मनोज कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुंदन कांवरिया एवं सीओ गिर्वा डुंगर सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गोवर्धनविलास चेल सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम ने थाना गोगुन्दा के प्रकरण में 7 अभियुक्तों को गिरफतार किया। अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
इन्हें किया गिरफ्तार –
दीपक पटेल पुत्र प्रेम जी पटेल,, जितेष जटीया उर्फ बोरी पुत्र राजकुमार व नीरज मीणा पुत्र बच्चु सिंह निवासी सेक्टर 14, गोवर्धनविलास तथा चेतन सालवी पुत्र नारू लाल, मनिष सालवी पुत्र नारू लाल व महेन्द्र सिंह उर्फ रिस्की पुत्र सिकंदर सिंह निवासी नेला, गोवर्धनविलास एवं नारायण कालबेलिया पुत्र पप्पु कालबेलिया निवासी इन्द्र काॅलोनी गोवर्धनविलास।
गिरफ्तार दीपक पटेल व महेन्द्र सिंह उर्फ रिस्की के विरूद्व मारपीट व लडाई झगडे के 02-2 प्रकरण, चेतन सालवी के विरूद्व फिरौती, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, मारपीट के 05 प्रकरण, जितेष जटीया उर्फ बोरी के विरूद्व चोरी, मारपीट, छेडछाड के 04 प्रकरण, निरज मीणा के विरूद्व दुष्कर्म, आम्र्स एक्ट, चोरी व मारपीट के 04 प्रकरण एवं नारायण नाथ के विरूद्व मारपीट व लडाई-झगडे के 02 प्रकरण उदयपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है।