शिक्षा विभाग अधिकारी जल्द साझा करें अपना फीडबैक – कृष्ण कुणाल
25 जून, 2025 जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नवंबर माह में प्रस्तावित मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को शिक्षा संकुल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव, शिक्षा कृष्ण कुणाल ने की।
बैठक में ‘ह्यूमन कैपिटल फॉर विकसित भारत’ विषयक सम्मेलन हेतु प्रस्तावित पांच उपविषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इनमें बुनियादी शिक्षा में गुणात्मक सुधार, कौशल विकास, तकनीकी एवं स्पोर्ट्स शिक्षा, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा तथा अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में राज्य की नीतियों, उपलब्धियों और योजनाओं के प्रस्तुतीकरण पर विचार किया गया।
शासन सचिव शिक्षा कुणाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय फीडबैक 10 जुलाई, 2025 तक अनिवार्य रूप से साझा करें, ताकि राज्य का समेकित फीडबैक नोट 30 अगस्त तक केंद्र सरकार को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के क्षेत्र में अन्य राज्यों की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों का तुलनात्मक अध्ययन कर, राजस्थान के मॉडल को और अधिक प्रभावी एवं नवाचारयुक्त बनाया जाए।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, विभागीय उपायुक्तों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।