पुलिस निरीक्षक ने जीता रजत पदक
18 अप्रैल, 22 जयपुर। आज एलेप्पी, केरल में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है।
इस पावरलिफ्टिंग स्पर्धा की मास्टर कैटेगिरी के 55-57 किलो वर्ग में राजस्थान पुलिस की निरीक्षक नीतू चौहान ने 4 रजत पदक हासिल किये। चौहान ने इस वर्ग में कुल 180 किलो वजन उठाकर अपना दूसरा स्थान पक्का किया।
निरीक्षक नीतू चौहान वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पुलिस दूरसंचार में पदस्थापित हैं और सोशल मीडिया प्रभारी के तौर पर भी कार्य कर रही हैं।