पुलिस दूरसंचार व SCRB के पुलिसकर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान
18 अप्रैल, 22 जयपुर। आज राजस्थान पुलिस दिवस की सात दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को घाट गेट स्थित पुलिस दूरसंचार लाइन में पुलिस अलंकरण समारोह आयोजित कर एससीआरबी एवं पुलिस दूरसंचार के 141 पुलिसकर्मियों को सेवा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पुलिस दूरसंचार लाइन पर आयोजित पुलिस अलंकरण समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं राजस्थान सुनील दत्त द्वारा वर्ष 2019, 2020 और 2021 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को सेवा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस समारोह में 14 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम, 33 को अति उत्तम एवं 102 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह से नवाजा गया।
इस अवसर पर एडीजी श्री सुनील दत्त ने सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उपस्थित अन्य सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भी अपने कार्य क्षेत्र में अपने कर्तव्य का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर विभाग की छवि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।