Friday, June 13, 2025
RajasthanSpirituality

पिंजरापोल गौशाला में गोसेवा समिति के नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

8 जून, 2025 जयपुर। राजस्थान गोसेवा समिति की नवगठित कार्यकारिणी के गठन के उपरांत, पिंजरापोल गौशाला, सांगानेर में स्थित वैदिक औषधीय पादप केंद्र में एक विशेष स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंदरामजी महाराज, प्रकाश दास जी महाराज, समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, सहयोगी संतजनों एवं गोभक्तों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस गरिमामयी आयोजन में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद की ओर से डॉ. अतुल गुप्ता (अंतरराष्ट्रीय संयोजक) एवं श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रकाश दास जी महाराज, अध्यक्ष गोविंदरामजी महाराज, समस्त नवगठित कार्यकारिणी, एवं उपस्थित समस्त सहयोगियों का वैदिक परंपरानुसार सम्मानपूर्वक स्वागत व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सभी उपस्थित महानुभावों ने श्री काल भैरव भगवान के दर्शन कर उनका वैदिक विधि से पूजन-अर्चन किया एवं गोसेवा कार्यों के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन को गोसेवा अभियान की शक्ति और दिव्यता का प्रतीक मानते हुए सभी ने संकल्प लिया कि गोसेवा को आत्मनिर्भरता और राष्ट्रनिर्माण के पथ पर अग्रसर किया जाएगा।

वैदिक औषधीय पादप केंद्र में संचालित विविध जैविक, आयुर्वेदिक, व गौ आधारित गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस केंद्र को भविष्य में राजस्थान की सभी गौशालाओं के लिए एक प्रशिक्षण और प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना पर भी विचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *