पंचकूला में होगा “आल इंडिया मेयर एग्जीक्यूटिव काउंसिल” की बैठक
14 जून, 2025 कानपुर। कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडे रविवार से पंचकूला में शुरू होने जा रही आल इंडिया मेयर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी।
यह बैठक पंचकूला में 15 और 16 जून को होगी… इस बैठक में देश भर से अलग-अलग शहरों के मेयर भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। अमरावती एन्क्लेव में होने जा रही इस मेयर कान्फ्रेंस का आयोजन पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा किया गया है। इस बैठक में 45 से अधिक मेयर भाग लेंगे।
मेयर कान्फ्रेंस का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इस बैठक में प्रमुख तौर पर देवास में हुई पिछली बैठक के बारे में चर्चा होगी।
राज्य स्तर पर मेयरों के अधिकार और जनहित में विकास कार्य करवाने में आ रही बाधाओं पर विचार विमर्श होगा, शहरों में बढ़ती जनसंख्या और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। बैठक में वर्ष 2024-25 की आडिट रिपोर्ट पर विचार विमर्श होगा।