मंगलम सिटी में मनाई गई "महाराणा प्रताप जयंती"
2 जून, 22 जयपुर। आज जिले के कालवाड़ रोड स्तिथ मंगलम सिटी टाउनशिप में मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति द्वारा महाराणा प्रताप जयंती का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर के बड़े भामाशाह आशु सिंह सूरपुरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष पवन सुरोलिया ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्रपट को धूप-बत्ती व पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। मुख्य अतिथि आशु सिंह सूरपुरा का स्वागत कार्यक्रम आयोजक रणजीत सिंह राठौड़ ने माला व साफा पहनाकर किया। कार्यक्रम अध्यक्ष का स्वागत लोकेश योगी ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में मंचासीन समिति के सचिव रामजीलाल गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत लकी बड़बड़वाल ने किया।
मुख्य अतिथि आशु सिंह ने अपने उद्धघोषन में मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति द्वारा जनहित में किये जा रहे सभी मानवीय कार्यो का सराहा एवं अपने सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने हर सम्भव मदद करने की भी बात कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो जरूरतमंदों की 1000/- रुपये की आर्थिक सहायता करते हुए प्रति माह मदद करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मंगलम सिटी के करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के फूलचंद दादरवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा, नटवर गोस्वामी, लोकेश योगी, शंकर सिंह, कानसिंह, मुकुल पारीक, महावीर सिंह मेड़तिया, मुकेश शर्मा, पूजा राठौड़, कांता शर्मा एवं पूजा झा आदि रही।