कोरोना महामारी में अग्रवाल समाज ने किया जयपुर पुलिस को सहयोग
कल बुधवार को जयपुर यातायात पुलिस को अग्रवाल समाज सेवा समिति से मिला विजिटर चैरर्स का सहयोग।अग्रवाल समाज सेवा समिति डहर का बालाजी के अध्यक्ष दिनेश मित्तल एवं समिति के सलाहकार सुभाष व प्रकाश द्वारा उपलब्ध कराई गई 5 विज़िटर चेयर्स। इन चैरर्स को यादगार भवन में आगन्तुकों के बैठने के लिए उपलब्ध किया गया है।
चिन्हित पॉइंट्स पर आमजन यातायात पुलिसकर्मियों के विश्राम करने के लिए लगवायी जाएंगी विज़िटर चेयर्स।