कोरोना बंदी के बीच खादी संघ की मानवता
आज कानपुर शहर के कचहरी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं एवं साथियों सहित वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संदर्भ में हुये 21 दिनों का लाक डाउन होने के कारण गरीब एवं असहाय लोगों के बीच भोजन वितरण करते हुए।
साथ में सर्वश्री देवेन्द्र गुप्ता टुन टुन, के.के. पाण्डेय , महामंत्री हरि ओम पाण्डेय पूर्व पार्षद, शैलू गुप्ता, वीरेंद्र मिश्र, राकेश सिद्धार्थ,आदि प्रमुख थें।