Saturday, July 19, 2025
Uttar Pradesh

प्रयागराज मण्डल द्वारा चेन पुलिंग पर कड़ी कार्यवाई, 1400 गिरफ्तार

18 जून, 2025 प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल की रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा रेल यात्रियों को सुरक्षित एवं बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हर सम्भाव्क प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘आपरेशन समय पालन’, आपरेशन नन्हें फ़रिश्ते, आपरेशन अमानत, मिशन जीवन रक्षक, मिशन रेल सुरक्षा, मिशन यात्री सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मिशन सेवा, आपरेशन सतर्क, आपरेशन नार्कोस, आपरेशन मातृशक्ति, आपरेशन संरक्षा, आपरेशन आहट, आपरेशन व्यवस्था, आपरेशन जनादेश, आपरेशन सहयोग, आपरेशन दूसरा, आपरेशन विलेप, आपरेशन रेल प्रहरी, आपरेशन साथी, आपरेशन डिग्निटी जैसे विविध अभियानों से रेल यात्रियों एवं रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करती है।

इन प्रयासों के अंतर्गत  ट्रेनों में हो रही अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) को रोकने के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अनावश्यक चेन पुलिंग ट्रेनों के सुचारू संचालन को बाधित करती है और यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है । है। अनावश्यक चेन पुलिंग को रोकने के लिए रेल प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं । 

इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल की रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 15 जून तक अनावश्यक चेन पुलिंग करने वाले  1397 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी । इनमें से अप्रैल 2025 में चेन पुलिंग करने वाले 413 लोगों को, मई 2025 में 665 लोगों को एवं जून 2025 में 319 लोगों को गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्यवाई की गई|

अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध चालू वित्तीय वर्ष में 15 जून तक प्रयागराज जंक्शन पर 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया, प्रयागराज छिवकी पर 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया गया, नैनी जंक्शन पर 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया, मिर्जापुर स्टेशन पर 115 लोगों को गिरफ्तार किया गया, कानपुर सेंट्रल पर 206 लोगों को गिरफ्तार किया गया गया, फतेहपुर स्टेशन पर 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया, फफूंद स्टेशन पर 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इटावा जंक्शन पर 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया, टूंडला जंक्शन पर 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं अलीगढ़ जंक्शन पर 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी अनावश्यक चेन पुलिंग के मामले दर्ज कर कार्यवाई की गयी ।

उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि अनावश्यक चेन पुलिंग न करें और यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें। चेन पुलिंग का दुरुपयोग कानूनी अपराध है और इससे यात्रियों को भी असुविधा होती है । रेल प्रशासन ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्क है और यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि सभी यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *