व्यापारी नेता ने चीनी उत्पाद तोड़कर विरोध किया
कानपुर, 17 जून। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्त्वाधान में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के निर्देशन में संगठन महामंत्री रोशन गुप्ता व वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष आनंद शुक्ल, नीरज शुक्ल व सुनील मिश्र, मंत्री दुर्गेश त्रिपाठी, विनायक पोद्दार, प्रखर श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ल, अजय शर्मा, राघव पोद्दार, प्रशांत बाजपेई आदि पदाधिकारियों ने लद्दाख में भारत-चीन झड़प मे भारत के अधिकारी सहित 20 जवानों के शहीद होने पर चाइना के खिलाफ वाई ब्लॉक किदवई नगर में चाइना उत्पादों में कई चाइना एल ई डी टी वी आदि तोड़कर व जलाकर नारे लगाकर प्रदर्शन किया।
देशवासियों व विदेशो में बसे भारतीयों और व्यापारियों से अपील करते हुए चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करके आर्थिक युद्ध की घोषणा की और कहा कि सेना सीमा पर जवाब दे और आम जनता व विदेशो में बसे भारतीय चाइना उत्पादों का बहिष्कार करके दुनिया को कोरोना वायरस देने वाला चाइना को जवाब दे।