Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

कौशल विकास अभिरुचि शिविर का हुआ समापन

1 जुलाई, 2025 सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में 1972 से हर वर्ष 17 मई से पूरे ग्रीष्म अवकाश में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलंम्बी, आत्मनिर्भर बनाने एवं समय का सदुपयोग करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा कौशल विकास, अभिरुचि हस्तकला, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार भी 17 मई से 25 जून तक सीकर जिले में आठ स्थानों पर अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविरो के अंतर्गत 1002 बालक- बालिकाओं, महिलाओं को 150 स्टाफ सदस्यों ने 26 हुनर में सिलाई, बुनाई कढ़ाई, जिल्दसाजी, स्पोकन इंग्लिश कंप्यूटर, विद्युत कार्य, नृत्य स्केटिंग, योग, ताइक्वांडो, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना, मेहंदी, ब्यूटीशियन, बैग मेकिंग, साज साज जूट के कार्य, वेस्ट ऑफ बेस्ट, पोट वर्क, पेंटिंग, लेख सुधार, स्काउट गाइड प्रशिक्षण वाद्य यंत्र, संगीत, अभिनय, कैनिंग, आत्मरक्षा, कुंदन वर्क, टाई एंड डाई, का प्रशिक्षण प्रदान कर प्रवीण किया गया।

सीकर शहर में चल रहे जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर पीएम श्री राधा कृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं इन बालक बालिकाओं को सीताराम सिंगोदिया विष्णु क्लॉथ स्टोर के सौजन्य से निशुल्क सेवा दे रहे स्टाफ व समस्त बालक बालिकाओं को पारीक सोशल ग्रुप महिला इकाई के सौजन्य से सम्मानित किया गया।

इस कड़ी में विभिन्न स्थानीय संघो द्वारा  जिसमें शहीद जे पी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना, श्रीमती चंदा देवी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतगढ़, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडेला, सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़,  वेदांता कॉलेज रींगस, जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन मैं चल रहे शिविर में भी भामाशाहों ने अच्छा सहयोग प्रदान किया।
इन शेरों में 70 राजकीय विद्यालय के शिक्षकों एवं 50 निशुल्क सेवा देने वाले प्रोफेशनल प्रशिक्षकों ने शानदार सेवाएं प्रदान की जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही काम है।

इन शिविरों में जिला सीकर के समस्त शिक्षा अधिकारियों,  सीकर जिले के सम्मानित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों, विद्यालयों के संस्था प्रधान गण, स्टाफ सदस्य, स्काउट गाइड प्रभारी, स्थानीय स्काउट गाइड रोवर रेंजर , विभिन्न भामाशाहो भी बहुत शानदार सहयोग रहा जिसके लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  जिला मुख्यालय सीकर, मंडल मुख्यालय जयपुर व राज्य मुख्यालय जयपुर के पदाधिकारी ने भूरि, भूरि प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया।

शिविरों की जिला प्रशासन द्वारा भी विभिन्न अवसरों पर प्रशंसा करते हुए भारत स्काउट गाइड आंदोलन की प्रगति की कामना की।

रिपोर्ट – राज कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *