उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया MGGS स्कूल में नए भवन का शिलान्यास
5 फरवरी, 25 जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधाधर नगर के सेक्टर 01 स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 9 नवीन कक्षा-कक्षों, 1 पुस्तकालय एवं 5 प्रोगशालाओं का शिलान्यास कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों के कक्ष, प्रयोगशाला और पुस्तकालय के लिए लम्बे समय मांग की जा रही थी। हमारी सरकार ने आते ही इस विद्यालय में लगभग डेढ करोड़ की लागत से बनने वाले इन नो कक्षा-कक्षों, पांच प्रयोगशालाओं और एक पुस्तकालय भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। विद्यालय में इन सुविधाओं से विद्यार्थियों को अध्ययन में सुगमता होगी, वहीं शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाएगी।
उन्होंने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के समय में सुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। एक सफल व्यक्तित्व के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भविष्य में हम कितना आगे जाएंगे, कितनी ऊंचाई प्राप्त करेंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपने युवाओं को वर्तमान में यानि आज कैसी शिक्षा दे रहे है, कैसी दिशा दे रहे हैं। मैं मानती हूं भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में बड़े फैक्टर्स में से एक है। शिक्षकों का योगदान भी देश के भविष्य निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किये जा रहे है। नई शिक्षा नीति देश में शैक्षिक परिवर्तन का आधार बन रही हैं। प्रदेश में पीएम श्री विद्यालयों के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है। वहीं राज्य की डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में शिक्षा को लेकर जागरूकता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश में विद्यालयों को बच्चों की शिक्षा और क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए क्रमोन्नत किया गया, शिक्षकों के खाली पदों को भरा गया, स्कूलों में खेल सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। कक्षा-कक्ष, चारदीवारी, खेल मैदान, प्रयोगशालाएं बनाई जा रही है। कम्प्यूटर शिक्षा, स्मार्ट क्लासेज को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्कूलों में ओपन जिम के माध्यम से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास एवं मिड-डे मील के माध्यम से विद्यार्थियों के पोषण का भी ध्यान रखा जा रहा है।
मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि विद्याधर नगर का चहुमुखी विकास हो और यहां की सभी समस्याओं का समाधान हो। हम सब मिलकर विकसित विधाधर नगर बनायेंगे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बच्चू सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पार्षद प्रियंका अग्रवाल, पार्षद दिनेश कांवट, सीबीईओ अमित गर्ग, मण्डल अध्यक्ष जयंत कुमावत, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद शेर सिंह, पार्षद सुमेर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विजय शर्मा, सुरेंद्र राजपुरा, वीरेंद्र हुडिल, मोनू पंडित, जीतू हरमड़ा, मनदीप हुडिल सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।