कोविड19 में आमजन का मिल रहा हैं साथ – जयपुर पुलिस
जयपुर। आज सोमवार को जयपुर पुलिस को इस वैश्विक कोरोना महामारी में मिल रहा हैं गैर-सरकारी संस्थाओं का साथ। उसी कड़ी में शहर के सक्सेना टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा यादगार भवन में सीएसआर के तहत बॉडी टेम्परेचर चेक करने के लिए दो इंफ्रारेड थर्मोमीटर गन एवम् लगभग 3000 मास्क करवाए निशुल्क उपलब्ध कराए गए। अब यादगार भवन में आने वाले सभी की की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग। जिससे इस महामारी मेंं संक्रमण होने से बचाव हो सकेगा।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने संस्था को धन्यवाद दिया।