सीएम योगी ने किया इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण
गोरखपुर, 7 जून। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश व प्रदेश में संकट काल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वाॅर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंनेे चिकित्सा ड्यूटी रूम एवं वाॅर्डों को देखा और साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज में कोई कमी न हो और उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़ेे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कोविड19 में हेल्थ प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कोरोना सैम्पल की जांच की जानकारी भी प्राप्त की।
रिपोर्ट्स – समीर सिन्हा