छोटी काशी में सनातन धर्म निकालेगी कलश यात्रा
27 अप्रैल, 22 चूरू। नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रदेशभर के लिए शुरू हुई सनातन धर्म यात्रा दो मई को छोटी काशी चूरू पहुंचेगी। जहां शाम चार बजे शोभायात्रा निकलेगी तथा तीन को श्रीराम मंदिर में आयोजित भागवत कथा का शुभारंभ होगा।
सर्व सनातनी समिति के अनुसार सनातन यात्रा चूरू पहुंचने पर दो मई को शाम चार बजे धानुका धर्मशाला से शोभायात्रा निकलेगी जो मुख्य मार्गों से होती श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। तीन मई को श्रीराम मंदिर में सुबह सात से 09 बजे तक वैदिक यज्ञ अनुष्ठान होगा तथा 09 मई तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भाई संतोष सागर महाराज करेंगे। प्रातः 09 से 11 बजे तक श्रीमद् भगवत गीता प्रचार-प्रसार, अपरा्ह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक भागवत कथा होगी। भाई संतोष सागर महाराज कथा करेंगे। रात्रि 09 से 10 बजे तक जीवोन्मुखी और देशभक्ति गीतों पर आधारित भजन संध्या होगी। कथा, वैदिक अनुष्ठान और भजन संध्या 09 मई तक प्रतिदिन तय समयानुसार नियमित होगी।
उल्लेखनीय है कि एक वर्ष तक चलनेवाली सनातन धर्म यात्रा प्रेश के सभी 33 जिलों में प्रवास करेंगी। यात्रा के दौरान भगवत गीता ग्रंथ निशुल्क वितरित किया जाएगा तथा धार्मिक ग्रंथों का प्रचार, यज्ञ व सनातन धर्म और राष्ट्र उत्थान से जुड़े आयोजन होंगे।