Tuesday, February 18, 2025
Rajasthan

बाड़मेर में अवैध कोयला कारोबार का हुआ पर्दाफाश

7 अप्रैल, 22 बाड़मेर। आज राजस्थान की बाड़मेर जिला स्पेशल टीम एवं सिणधरी थाना पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मेगा हाईवे स्थित न्यू मरुधर होटल में बुधवार को दबिश देकर होटल के पीछे खड़े दो ट्रकों एवं स्टॉक किया गया कुल 53.610 टन अवैध कोयला बरामद किया। मौके से एक लोडर ट्रैक्टर भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए होटल मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव के निर्देशानुसार हाईवे पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य एवं सीओ गुडामालानी शुभकरण के सुपरविजन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सड़ा क्षेत्र में मेगा हाईवे पर न्यू मरुधर होटल के पीछे चोरी छुपे हाईवे पर चलने वाले वाहनों से कोयला खरीद कर मिलावट कर बेचा जाता है व भारी मात्रा में चोरी का कोयला पड़ा हुआ है।

सूचना पर डीएसटी प्रभारी हरचंद राम एवं सिणधरी थाने के एएसआई हनुमाना राम मय जाब्ता द्वारा न्यू मरुधर होटल पर दबिश दी गई। होटल के पीछे दो ट्रक कोयले से भरे हुए मिले तथा भारी मात्रा में कोयला स्टॉक किया हुआ था। कोयले के स्टॉक का होटल मालिक गिरधारी राम जाट के पास कोई बिल या बिल्टी नहीं थी।

एसपी भार्गव ने बताया कि आरोपी द्वारा कोयला अवैध रूप से वाहनों से चोरी कर स्टॉक करना एवं आपराधिक आशय से मिलावट करना पाया जाने पर जब्त किया गया। मौके से होटल मालिक गिरधारी राम जाट निवासी खुडाला को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *