Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

शाहपुरा में हुई भगवान परशुराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

7 अक्टूबर, 2025 भीलवाड़ा। सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र सेना शाहपुरा (भीलवाड़ा) के तत्वावधान में परशुराम सर्किल, भीलवाड़ा रोड, शाहपुरा पर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। भारतीय निंबारकाचार्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्याम शरण देवाचार्य महाराज तथा हाथोज धाम पीठाधीश्वर एवं हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की।

स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम जी का जीवन हमें सत्य, धर्म, त्याग और न्याय के लिए सदैव संघर्षरत रहने की प्रेरणा देता है। वे वीरता और पराक्रम के प्रतीक हैं। आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, नगर निगम भीलवाड़ा के मेयर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, दिनेश दादिया, चेयरमैन नगर पालिका शाहपुरा रघुनंदन सोनी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, समाजबंधु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा निवेदित कर समाज की एकता और उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। आयोजन स्थल “जय परशुराम” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र सेना शाहपुरा की ओर से सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *