विभिन्न संस्थाओं द्वारा 98 लाख के चैक प्राप्त – मुख्यमंत्री गहलोत
जयपुर, 04 जून । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके सरकारी आवास पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 98 लाख रुपये के चैक मुख्यमंत्री कोरोना महामारी राहत कोष के लिए भेंट किये गए।
मुख्यमंत्री गहलोत को फेडरेशन ऑफ इंडियन ग्रेनाइट एन्ड स्टोन इंडस्ट्री द्वारा 50 लाख रुपये, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा 25 लाख रुपये, तमिलनाडु पान ब्रोकर्स एसोसिएशन द्वारा 11 लाख रुपये एवं जयपुर क्लब लिमिटेड द्वारा 11 लाख रुपये साथ ही जोधपुर के अशोक बालोटिया द्वारा 51 हज़ार रुपये के चैक भेंट स्वरूप प्राप्त हुए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, समाजसेवी राजीव अरोड़ा एवं उपरोक्त संस्थाओं के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया।