Tuesday, December 2, 2025
Rajasthan

SIR पर कांग्रेस करेगी “वोट चोर- गद्दी छोड़” महारैली

29 नवम्बर, 2025 जयपुर। दिल्ली में 14 दिसम्बर, 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों तथा प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे एसआईआर अभियान की समीक्षा हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी चिरंजी राव एवं सुश्री पूनम पासवान, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर सहित प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकाष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुये।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियोंं, जिलाध्यक्षों एवं अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में राजस्थान की सहभागिता सर्वाधिक होनी चाहिये, इसलिये प्रदेश से 50 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे, इस हेतु सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी अपने-अपने जिलों में सक्रिय होकर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में जुट जायें और आने वाले तीन दिन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाकर तैयारियों में अधिकाधिक संख्या में जिले से भागीदारी हो इस हेतु रणनीति तैयार करें। बैठक में जिले के सभी महत्वूपर्ण कांग्रेसजनों, विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, सांसद, सांसद प्रत्याशी, नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से स्वयं जिलाध्यक्ष सम्पर्क कर आमंत्रित करें।

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गॉंधी ने देशभर में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग से मिलकर वोट चोरी की है, इसे आम जनता के सामने उजागर किया है और अब सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि किसी भी पात्र मतदाता का वोट एसआईआर अभियान में नहीं कटे यह कार्य जिम्मेदारी से निभाना है। भाजपा राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं के वोट कम कर चुनाव में लाभ प्राप्त करना चाहती है। इसमें भाजपा को सफल नहीं होने देंगे। कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष अब इस अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करें, पार्टी के बीएलए से उनके बूथों पर हो रहे कार्य की प्रतिदिनि समीक्षा करेें और जो परेशानी किसी मतदाता को आ रही है उसे दूर करने हेतु प्रयास करें। प्रदेश कांग्रेस द्वारा राहुल गॉंधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े की मंशा के अनुरूप सभी जिलाध्यक्षों को मजबूती प्रदान करने हेतु बीएलए की नियुक्ति का अधिकार प्रदान करते हुय जिलाध्यक्षों को उनके जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों हेतु बीएलए-1 बनाया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा डिजीटाईजेशन का जो आंकड़ा दिया जा रहा है उसमें जिन मतदाताओं के फार्म अनकलेक्टेड हैं वे भी शामिल हैं, इसलिये बहुत ही सजगता के साथ सभी बूथों पर इन मतदाताओं के फार्म अनकलेक्टेड बताते हुये चुनाव आयोग के बीएलओ ने एबसेंट, शिफ्टेड और डेथ रिमार्क लगाया है, यह देखना होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के फार्म अनकलेक्टेड बताये गये हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश में 25 लाख मतदाताओं के नाम काटने की मंशा रखता है। चालीस से अधिक विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहॉं 25 हजार से 35 हजार तक मतदाताओं के फार्म अनकलेक्टेड दर्शाये जा रहे हैं, इसलिये बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक इन मतदाताओं की समीक्षा और जानकारी कांग्रेस के स्थानीय बीएलए को करनी होगी अन्यथा भाजपा चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस के मजबूत स्थानों से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवा देगी। इसे रोकने का दायित्व सभी कांग्रेसजनों पर है।

बैठक को राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी कांग्रेसजनों को अनुशासन के साथ कार्य करना होगा और जो दायित्व मिले उसे पूरी ईमानदारी से निभाना होगा। कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुये विश्व की सबसे बड़ी शक्ति अंग्रेजों से भारत को स्वतंत्र करवाया था और अब भाजपा के तानाशाही शासन से देश को मुक्त करवाने हेतु एक बड़ी लड़ाई सभी कांग्रेसजनों को लडऩी है।

बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जिलाध्यक्ष का दायित्व बहुत महत्वपूर्ण होता है, वे स्वयं तथा प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश प्रभारी भी जिलाध्यक्ष का दायित्व निभाते हुये आज इस मुकाम् पर पहुॅंचें, जो जिलाध्यक्ष अपने जिले में कांग्रेस को मजबूत करने के लिये कार्य करेगा, उसकी तरक्की होना तय है। उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, देश किस दिशा में जा रहा है, यह किसी को नहीं पता, इसलिये लोकतंत्र की रक्षा हेतु सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में शामिल होना पड़ेगा।

बैठक को एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रदेश में एसआईआर अभियान चल रहा है और राहुल गॉंधी ने देश के सामने भाजपा किसी प्रकार से वोट चोरी कर सत्ता छीनी जाती है इसे उजागर किया है। सभी कांगे्रसजनों को अपने मतदाताओं के वोट के अधिकार की रक्षा करनी होगी, क्योंकि यदि मतदाताओं के नाम ही वोटर लिस्ट से कट गये तो चुनावों में कुछ हासिल नहीं होगा।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों हेतु सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों को जुट जाना चाहिये। साथ ही प्रदेश के मतदाताओं के मताधिकार की रक्षा के लिये कमर कसकर अपना योगदान प्रदान करना चाहिये।

बैठक को एआईसीसी सचिव व राजस्थान सहप्रभारी चिरंजी राव, सुश्री पूनम पासवान तथा एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *