Monday, February 17, 2025
Rajasthan

जनता से जनता कर्फ़्यू जारी रखने की अपील

रविवार को पुलिस आयुक्तालय जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लाम्बा ने जयपुर की जनता से अपील की है कि आज रविवार की तरह कल सोमवार को भी घरों में ही रहें। अपनी आवाजाही सीमित रखें। ज्यादा आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले।

आवश्यक सेवाओ की दुकानें खुली रहेंगी। खाद्य पदार्थों की दुकानें, फ्लोर मील, रेस्टोरेंट एवं ढाबे भी खुले रहेंगे लेकिन वहां बैठकर खा नहीं सकेंगे पैकिंग कराकर ले जा सकेंगे। यह व्यवस्था अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में धारा 144 लागू है इसके तहत 20 से अधिक संख्या में लोगों को एक जगह एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया था अब उसमें संशोधन कर 5 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होने बताया कि यह व्यवस्था 31 मार्च तक जारी रहेगी। जयपुर की आमजनता पुलिस का सहयोग करे। यह आपके बचाव के लिए आवश्यक है। यात्री वाहन, ऑटोरिक्शा नहीं चलेंगे। कमर्शियल वाहन चालक ज्यादा आवश्यक हो तो ट्रैफिक पुलिस से विधिवत अनुमति के पश्चात ही वाहन का संचालन करें।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थ की वस्तुओं का घर पर अनावश्यक संग्रह नहीं करे। सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *