Wednesday, October 15, 2025
Uttar Pradesh

शांतनु कुमार बने कानपुर के नए DIO

20 जून, 2025 कानपुर। जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव ने आज जिला सूचना कार्यालय, कानपुर नगर का कार्यभार ग्रहण किया।

इसके पूर्व, पीसीएस शांतनु कुमार जिला सूचना अधिकारी देवरिया के पद पर भी कार्यरत रहे। वे 2018 बैच के पीसीएस ऑफीसर है। वे मूलतः गोरखपुर के निवासी हैं।

बता दें कि पीसीएस शांतनु कुमार बतौर समीक्षा अधिकारी, सचिवालय लखनऊ व नगर निगम कानपुर में ऑडिटर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।