Wednesday, October 15, 2025
EducationRajasthan

सभी विद्यालयों में 10 अगस्त तक पहुंचेंगी पाठ्य पुस्तकें – मदन दिलावर

14 जुलाई, 2025 जयपुर। राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित सभागार में सोमवार को एक अति महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने की। बैठक का एजेंडा पाठ्य पुस्तक वितरण, डीएलएड डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्युकेशन, मिड डे मिल, रात्रि विश्राम और शिक्षामंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों की अनुपालना की समीक्षा रहा।

बैठक में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पाठ्यपुस्तकों की मांग, मुद्रण और उपलब्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आगामी 10 अगस्त तक प्रदेश के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से पांच तक के प्रत्येक विद्यार्थी के हाथों में अनिवार्य रूप से पाठ्यपुस्तकें की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पाठ्यपुस्तक अनुपलब्धता की स्थिति में ऑनलाइन पाठ्य सामग्री से पढ़ाई सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षामंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के आधार पर लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल, मिड डे मील निदेशक विश्वमोहन शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर, विभागीय उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *