कथावाचक मोरारी बापू पर जयपुर में केस दर्ज
जयपुर, 7 जून। देश के प्रसिद्ध श्री राम कथावाचक मुरारी बापू के खिलाफ जयपुर में कालवाड़ थाने में हुआ परिवाद दर्ज। उन्होंने अपने कार्यक्रम में हिंदू धर्म के आराध्य भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी उनसे किसी ने उम्मीद नही करि होगी। मुरारी बापू की देश के वरिष्ठ संतो एवं आचार्यों में उनकी गिनती होती हैं। देश के बड़े बड़े नेता-अभिनेता उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं जिसमें वर्तमान में देश के पीएम मोदी भी शामिल हैं।
जयपुर के संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने उनके विरुद्ध कालवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया हैं। कालवाड़ थानाधिकारी लोकपाल सिंह खुद कर रहे हैं संपूर्ण मामले की जांच। भारत के सभी संत समाज एवं जनता में रोष उत्पन्न हो रखा हैं। इस मुद्दे पर मुरारी बापू के खिलाफ देश मे बड़ा आंदोलन होने की आशंका भी हैं जिस प्रकार जनता में रोष हैं। अक्सर मुरारी बापू अपने बयानों के कारण विवादों में रहते ही है। कभी श्मशान में शादी के फेरे करवाने का हो, या कथा के दौरान व्यास पीठ के सामने नृत्यांगनाओं के द्वारा नृत्य मुजरा करवाने का। अक्सर कई बार व्यास पीठ पर विराजमान होकर कथा के दौरान दूसरे धर्मों के संदेश का जाप करवाकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात करना और ठेस पहुंचाकर मानसिक क्षति देते रहे हैं। क्या सही औऱ क्या गलत हैं ये जांच का विषय हैं लेकिन इतने बड़े सन्त से जिनके पूरे विश्व मे करोड़ों श्रोता हैं उनसे ऐसी उम्मीद नही की सकती हैं अगर उन्होंने ऐसा किया है।