Wednesday, October 15, 2025
RajasthanSports

राजस्थान की ममता और मुस्कान का भारतीय हैंडबॉल टीम में हुआ चयन

17 जुलाई, 2025 जयपुर। जियांग्शेन (चीन) में 18 से 26 जुलाई  तक होने वाली 11वी एशियाई यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये भारतीय महिला हैंडबॉल टीम गुरुवार को चीन पहुँच गई। भारतीय हैंडबॉल टीम में राजस्थान की ममता एवं मुस्कान का चयन हुआ हैं। जबकि टीम की कोच प्रदेश की श्रीमती मनीषा राठौड़ को बनाया गया हैं।

भारतीय महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर 12 जून से 15 जुलाई तक साईं द्वारा साईं एक्सीलेंस सेंटर गांधीनगर (गुजरात) में लगा था। 

राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि लेफ्ट बैक की पोजीशन पर खेलने वाली सुश्री मुस्कान तथा पीवट पोजीशन पर खेलने वाली ममता राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा जयपुर में संचालित महिला हैंडबॉल एकेडमी की खिलाड़ी है। वहीं टीम की कोच बनाई गई श्रीमती मनीषा राठौड़ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् में हैंडबॉल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत है तथा इससे पहले वह भारतीय टीम की एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रशिक्षक रह चुकी हैं।

भारतीय टीम: कनिष्का (कप्तान), शिवानी, रिधिमा, गरिमा, नेहा, शिक्षा, मुस्कान (हिमाचल प्रदेश), ममता, मुस्कान (राजस्थान), नैना-उप कप्तान, कोमल, अनन्या, वैष्णवी सिंह (उत्तर प्रदेश), मनाली (गुजरात), काफ़ी (हरियाणा), अमृता, अदिति, साक्षी (साईं)। कोच:- सचिन चौधरी, मनीषा राठौड़, बिनोय, नवीन पूनिया। फिजियो:- मोनिका शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *