Wednesday, October 15, 2025
NationalRajasthan

राजस्थान के चीफ़ जस्टिस बने श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन

21 जुलाई, 2025 जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को राजभवन में श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ दिलाई। जस्टिस श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने अंग्रेजी में शपथ ली।

समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यपाल से श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन को शपथ दिलवाने का आग्रह किया। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति की नियुक्ति अधिसूचना एवं वारंट पढ़कर सुनाया।

समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा और मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *