रेलमंत्री एवं सांसद मंजू शर्मा ने किया रेलयात्री सुविधाओं का लोकार्पण
16 अक्टूबर, 2025 जयपुर। रेलमंत्री अश्विन वैष्णव एवं जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने गुरुवार को केन्द्रीय रेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न “रेलवे स्टेशनों एवं जयपुर- असारवा एक्सप्रेस में यात्री सुविधाओं” का लोकार्पण किया। उन्होंने दरभंगा एक्सप्रेस को सप्ताह में दो बार जयपुर में रोकने की मांग की जिसपर रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में देश में रेल सुविधाओं के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव का आभार जताया। इस कार्यक्रम राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सांसद मंजू शर्मा ने सांगानेर स्थित राजस्थान मैथिल परिषद द्वारा मदार (अजमेर) से दरभंगा राजस्थान की प्रथम अमृत भारत ट्रेन के परिचालन “नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम” में केंद्रीय रेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का दरभंगा एक्सप्रेस के जयपुर में ठहराव करने पर आभार जताया।
सांसद मंजू शर्मा सिविल लाइंस विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित “प्रबुद्धजन सम्मेलन” में केंद्रीय रेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ शामिल हुई। उन्होंने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में उभर रही है, देशभर में लोग उत्साहपूर्वक इस अभियान से जुड़कर भारत को वैश्विक शिखर पर ले जाने के संकल्पित है। इस कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।
इसके बाद हवामहल विधानसभा क्षेत्र की “आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला” में शामिल हुई। उन्होंने यहां कहा कि स्वदेशी केवल एक आर्थिक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रेम की भावना है – जो हमें अपने श्रम, अपने संसाधनों और अपने उत्पादों पर गर्व करना सिखाती है। स्वदेशी प्रेम सिखाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में स्वदेशी की अलख जगी है। इस कार्यक्रम में विधायक बलमुकुंदाचर्य, भाजपा पदाधिकारी व लोग मौजूद थे।
सभी कार्यकर्मो में सांसद मंजू शर्मा सांसद खेल महोत्सव के विषय में भी चर्चा की। उन्होने कहा कि फिट इंडिया हिट इंडिया का मोदीजी का सपना साकार करना है।