Sunday, March 23, 2025
InternationalNational

पीएम को सम्मान दिए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सयुंक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च सम्मान “आर्डर ऑफ़ जायद” से सम्मानित किये जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी को बधाई दी. ओम बिरला ने बधाई पत्र में लिखा कि इससे पूरा देश अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा है.

इस अतुलनीय उपलब्धि के लिए पीएम को बधाई देते हुए बिरला ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ पीएम का सम्मान नहीं है अपितु ये सम्पूर्ण भारतवर्ष और यहाँ की 130 करोड़ नागरिकों का भी सम्मान है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कुशल लीडरशिप के कारण आज पुरे विश्व में भारत की छवि एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुई है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से पीएम को सम्मानित करने से दोनों देशो के संबंधो में निकटता आएगी और ये विश्वपटल पर एक नया अध्याय की शुरुआत सी हुई है.

उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशो की सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों में मजबूती लाने में सहायक साबित होगी. यह सम्मान दोनों देशो के बीच में विश्वास को बढ़ाएगा और सम्पूर्ण विश्व में भारत के सर्वसमावेशी दृष्टिकोण की मान्यता को स्पष्ट प्रतिबिंबित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *