किसान के बेटे, जवान के भाई को न्याय दे सरकार – हनुमान बेनीवाल
18 जून, 2025 जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पर डॉ. राकेश बिश्नोई के परिजनों के साथ 5वें दिन धरने पर बैठे रहे इस दौरान उन्होंने सरकार को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि पहले जब भी कोई धरने पर बैठता था, तो सरकार नैतिक जिम्मेदारी निभाती थी– मंत्री, अधिकारी भेजे जाते थे, संवाद होता था। लेकिन आज की भजनलाल सरकार सत्ता के नशे में पूरी तरह से चूर हो चुकी है। यह कोई साधारण हिसाब-किताब नहीं है, ये तो इंसानियत का सवाल है। एक किसान का बेटा, जवान का भाई सदमे है न्याय की आस में मृतक की आत्मा धरने पर है।
बेनीवाल ने सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोर्चरी पर विधायक, छात्र और नेता सभी मौजूद हैं, फिर भी सरकार ने एक भी प्रतिनिधि भेजकर बात तक नहीं की।
जो लोग यहां खड़े हैं – विधायक, युवा, सांसद खुद – फिर भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम किसी की मौत पर सियासत नहीं कर रहे, सिर्फ न्याय माँग रहे हैं। सरकार चाहे तो केवल परिजनों से बात करने किसी को भेज दे, लेकिन यदि आज यहां जनता व नेता एक साथ नहीं खड़े होते, तो यह सरकार विरोध को अब तक कुचल चुकी होती।
