Thursday, January 15, 2026
Rajasthan

डीजीपी ने दी नववर्ष की बधाई

31 दिसंबर, 2025 जयपुर। महानिदेशक पुलिस राजस्थान राजीव कुमार शर्मा ने नववर्ष 2026 के पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। अपने संदेश में डीजीपी ने आगामी वर्ष के लिए सुरक्षित नागरिक, सशक्त समाज और अपराध मुक्त राजस्थान का मंत्र दिया है।

डीजीपी शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष में राजस्थान पुलिस ने आधुनिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और तकनीक- आधारित पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां पुलिस बल के अनुशासन और संवेदनशीलता का ही परिणाम हैं, जिससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने वर्ष 2026 के लिए नशामुक्त राजस्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता घोषित किया है। उन्होंने पुलिस बल का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त करना हमारी नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारी है। युवाओं को सुरक्षित भविष्य की ओर प्रेरित करने के लिए पुलिस को इस संकल्प को एक जन-आंदोलन का रूप देना होगा।

अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला एवं बाल सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी वहीं संगठित अपराधों पर कठोर प्रहार राजस्थान पुलिस की कार्यशैली का मुख्य केंद्र रहेंगे। उन्होंने बीते वर्ष में आपदा एवं आपातकालीन स्थितियों में पुलिस द्वारा की गई मानवीय सेवाओं की भी सराहना की और पुलिस बल को जनता का सच्चा प्रहरी बताया।

महानिदेशक पुलिस ने समस्त प्रदेशवासियों और पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *