चुनाव आयोग से मिला RLD का प्रतिनिधिमंडल
20 अगस्त, 2025 जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता और राज्य चुनाव आयोग की सचिव नलिनी कठोतिया से मिला।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव चिन्ह “हैंड पंप” आवंटित करने की औपचारिक मांग रखी।
प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने आयोग के समक्ष कहा कि पंचायत और निकाय स्तर पर RLD की मजबूत पकड़ है कार्यकर्ताओं और आमजन में पार्टी का “हैंड पंप” चिन्ह पहचान के रूप में स्थापित है लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के सिंबल की आवश्यकता है।
आयोग से मिला सकारात्मक जवाब-
राज्य चुनाव आयुक्त और सचिव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में रहे ये वरिष्ठ नेता-
इस दौरान अवाना के साथ प्रदेश स्तर और जिलों से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष – देवी सिंह दोसा, हरवीर सिंह सामरा, पी.एल. भूकर, रामप्रसाद चौधरी, बछराज गुर्जर, महासचिव राजपाल चौधरी, अशोक बंजारा, सुमन सिंह, सचिव नरेश जाटव, योगेश शर्मा, सुनीता, जिला अध्यक्ष – संतोष फौजदार, युवा नेता – सुरजीत चौधरी, अजय फौजदार सहित कई वरिष्ठ RLD कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ।
आयोग से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद अध्यक्ष अवाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनावों को “जनता की आवाज़ और किसानों की ताकत” बनाने के लिए अभी से जुट जाएं।