Saturday, January 17, 2026
RajasthanSports

“फिट राजस्थान” कार्यक्रम पहुंचेगा अब घर-घर – डा. नीरज कुमार पवन

3 दिसंबर, 2025 जयपुर। शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार और अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद डा. नीरज कुमार पवन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य पूरे भारत के लोगो को फिट रखना है। इसी तर्ज पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी इस अभियान को फिट राजस्थान के माध्यम से घर-घर पंहुचाना चाहते है, जिससे प्रदेशवासी स्वस्थ व फिट रहे।

शासन सचिव डा. नीरज कुमार पवन ने संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिटनेस की डोज आधे घंटे रोज़ का संदेश समाज के हर वर्ग तक पंहुचाने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि तीन स्तर पर इसके तहत कार्य किये जा रहे है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के साथ एमओयू किया जा रहा है कि सभी स्कूलों में स्पोट्र्स का कालांश अनिवार्य रूप से लागू किया जाये, जिसमें शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को इससे जोडा जाए। शिक्षा विभाग सप्ताह में एक दिन नो बैग डे का अनिवार्य रूप से पालन करें जिसमें स्पोट्र्स को भी शामिल किया जाये। इसका उद्देश्य केवल फिट इंडिया से जुडना और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के अभियान को आगे बढाना है।

उन्होने कहा कि खेलों इंडिया के दौरान जो खेल सुविधाए विकसित की गई है, उसमें हमने बैडमिंटन, फुटबाल, इंडोर स्टेडियम और एथलेटिक ट्रैक सहित कई खेल मैदानों की काया पलट करने का प्रयास किया है और इन खेलों के बाद भी इनकी सूरत वैसी ही बनी रहे, इसका पूरा प्रयास रहेगा। साथ ही राजस्थान विश्वविधालय व उसके अधिनस्थ कॉलेजों में भी खेल सुविधाए विकसित की जा रही है। इसमें खेल परिषद अपना सहयोग प्रदान कर रही है।

उन्होने कहा कि खेलों इंडिया लीगेसी को आगे बढाते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन किया जायेगा, जिसमें युवाओं को एक बार फिर से विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा।

सचिव डा. नीरज कुमार पवन ने कहा कि भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए ही राजस्थान सरकार द्वारा एक बार फिर से 21 दिसम्बर को रन फॉर विकसित राजस्थान दौड का आयोजन किया जायेगा, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेगें। उद्देश्य केवल फिट राजस्थान अभियान है। इसके अलावा भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत संडे ऑन साईकिल के जरिये भी फिटनेस का संदेश दिया गया है।

फिट इंडिया की सहायक निदेशक निशा विधार्थी ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट में अब तक 51 शहरों के 16 लाख लोग जूड चुके है और यह अभियान अभी जारी है।

इस अवसर पर संयुक्त शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार व सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद श्रीमती नीतू बारूपाल और फिट इंडिया की सहायक निदेशक निशा विधार्थी भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *