Thursday, January 15, 2026
RajasthanSports

खेलो इंडिया गेम्स 2025 के उद्घाटन पर होगा भव्य रंगारंग आयोजन

23 नवंबर, 2025 जयपुर। खेल मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में घोषणा की कि पाँचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 का उद्घाटन समारोह बेहद भव्य और आकर्षक होने जा रहा है। पहली बार राजस्थान देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय-स्तरीय मल्टी- स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर मंत्री जी ने राज्य की तैयारियों, खिलाड़ियों के बड़े स्तर पर भागीदारी और सोमवार, 24 नवंबर 2025 को होने वाले उद्घाटन समारोह की मुख्य झलकियों को साझा किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “राजस्थान देश के श्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये खेल हमारी विरासत, हमारी खेल भावना और हमारे भविष्य के चैंपियनों को संवारने की प्रतिबद्धता का उत्सव है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के माध्यम से युवाओं को ऐसा मंच प्रदान किया है कि आने वाले समय में देष के युवा कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और ओलंपिक में जाएंगे और पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें गर्व है कि हम पूरे भारत के खिलाड़ियों की मेजबानी कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह संस्करण अपनी मेहमाननवाज़ी, गर्मजोशी और गुणवत्ता के लिए याद रखा जाएगा। हम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी अत्यंत आभारी हैं। उनके मार्गदर्शन और दूरदृष्टि से राजस्थान में उभर रहे अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए नए अवसर तैयार होंगे।

मंत्री कर्नल राठौड़ ने बताया कि सोमवार शाम का उद्घाटन समारोह राजस्थान की बहादुरी, रंगों और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाने वाली अनूठी प्रस्तुति होगा।

समारोह की प्रमुख विशेषताएँ—
प्रसिद्ध गायक सिद्धार्थ महादेवन का ऊर्जावान कॉन्सर्ट, जो युवाओं में उत्साह की नई लहर जगाएगा।
राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा—एक उत्साहपूर्ण और देशभक्ति से भरा आरंभ।
अरुणिता कांजीलाल और नृत्य कलाकारों द्वारा भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते हुए शुभारंभ की प्रस्तुति।
राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा रजनीगंधा शेखावत की संगीत रचना पर आधारित “लैंड ऑफ कलर्स” का सांस्कृतिक प्रदर्शन।
देशभर के कलाकारों द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट्स की जोशीली प्रस्तुति—“लैंड ऑफ ब्रेवरी” का प्रतीक।
खेल भावना का सम्मान करते हुए खिलाड़ियों की विशेष कारवां परेड, खेलों के शुभंकर खम्मा और घणी के साथ।
राजस्थान की प्रगति और युवा ऊर्जा का जश्न मनाता शानदार ड्रोन शो।

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों और कोचों से बातचीत की, जो इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल तिबरेवाला विश्वविद्यालय के सचिन झाझड़िया के साथ एक मैत्रीपूर्ण प्रदर्शनी मैच भी खेला।

उन्होंने बताया कि इन खेलों को सफल बनाने में 1000 से अधिक स्वयंसेवक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), राजस्थान सरकार, और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने 13 प्रतियोगिता स्थलों को तैयार करने, सातों शहरों में खिलाड़ियों के आगमन और आवास की व्यवस्था को सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

5,000 खिलाड़ी, 24 खेल, 7 शहर—राजस्थान में खेलों का महाकुंभ:- इस वर्ष KIUG में देशभर के विश्वविद्यालयों से लगभग 5,000 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताएँ 24 खेलों में आयोजित होंगी, जिनमें खो-खो एक प्रदर्शन खेल रहेगा। खेलों का आयोजन इन सात शहरों में होगा: जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर।

पहला दिन — तीन खेलों से होगी शुरुआत (सोमवार, 24 नवंबर)
बैडमिंटन – सवाई मानसिंह स्टेडियम इंडोर हॉल, जयपुर
तीरंदाजी – जगतपुरा आर्चरी रेंज, जयपुर
शूटिंग – जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर

अगले 12 दिनों तक राजस्थान उत्साह, संस्कृति और खेल प्रतिभा का भव्य संगम बनेगा।

शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् डा. नीरज के.पवन ने बताया कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब का दल सबसे बड़ा है, जिसमें 148 महिला व 119 पुरूष खिलाड़ियों सहित कुल 267 खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि मेजबान राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा दल है, जिसमें 163 पुरूष व 72 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 235 खिलाड़ी शामिल हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ 231 (134 पुरूष व 97 महिला) और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के 224 खिलाड़ी (117 पुरूष व 107 महिला) और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब 174 (76 पुरूष व 98 महिला) खिलाड़ियों के साथ क्रमषः तीसरे, चैथे और पांचवें बड़े दल के रूप में शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ विशिष्ठ अतिथि होगे। करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले समारोह में प्रधानमंत्री का संदेश पढा जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *