पटेल की जयंती पर आयोजित होगा सरदार@150 यूनिटी मार्च
18 अक्टूबर, 2025 जयपुर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक “एकता मार्च अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और सरदार पटेल के दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि देना है।
सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित क्रिकेट अकादमी में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, युवा मामले एवं खेल मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सरदार@150 कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी एवं विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल, शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा अध्यक्ष- राजस्थान युवा बोर्ड डा. नीरज के. पवन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची मौजूद थे।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अभियान की दृष्टि, कार्यक्रम की रूपरेखा और जनभागीदारी के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान सरदार पटेल की जयंती को समर्पित है और पूरे राज्य में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ खेल प्रतियोगिताएं एवं योग भी होगा।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिला स्तर पर पदयात्रा का आयोजन 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 तक होगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्रा 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2025 तक होगी, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थली करमसाद से एकता नगर (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) तक जाएगी। 152 किलोमीट की पदयात्रा में प्रदेश के सभी जिलों से दो-दो प्रतिनिधि जायेंगे।
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एकता मार्च अभियान के रूप में शुरू की गई पहल विकसित और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को प्रतिनिधितत्व करती है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यकर्मों का भव्य आयोजन करेंगे, इसमें युवाओं को देशभक्ति की भावनाओं और एकता के सन्देशों को व्यक्त करने के लिए के लिए एक रचनात्मक मंच मिलेगा।
सरदार @150 कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी एवं विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल ने विस्तार पूर्वक इस कार्यक्रम की जानकारी दी की किस प्रकार से इसका विभिन्न स्तर पर आयोजन होगा। इस दौरान निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें चार विषयों विविधता में एकता भारत की एकता को बनाए रखने में युवाओं की भूमिका, सरदार वल्लभ भाई पटेल से सीखने वाले पाठ एक विकसित भारत के लिए व्यावहारिक नेतृत्व, भारत के भविष्य को आकार देने हेतु एक सामूहिक युवा कारेवाई तथा सरदार पटेल के जीवन मूल्य जीने का एक तरीका में से एक विषय पर 250 शब्द में लिखना है। 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य के युवा भाग ले सकते है।
सचिव डा. नीरज के. पवन ने बताया कि इसमें पॉडकास्ट, प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता भी होगी। सभी पंजीकरण और गतिविधियां माय भारत पोर्टल पर हो रही है। सभी युवाओं से आग्रह है कि वे ऐतिहासिक पहल में जुड़े और सक्रिय भागीदारी करे। सभी पंजीकरण, प्रतियोगिताएं और डिजिटल गतिविधियां माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर माई भारत के निदेशक कृष्ण कुमार, राजस्थान युवा बोर्ड के सचिव कैलाश पहाडिया भी उपस्थित थे।