Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

मोती डूंगरी में 27 अगस्त को मनेगा “गणपति जन्मोत्सव”

18 अगस्त, 2025 जयपुर। प्रन्यास मंदिर श्री गणेश जी मोती डूंगरी जयपुर के प्रमुख महंत कैलाश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए बताया कि प्रन्यास मंदिर श्री गणेश जी मोती डूंगरी जयपुर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ 20 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाएगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रम अनुसार 20 अगस्त 2025 बुधवार मोदको की झांकी, 21 अगस्त पुष्य पंचामृत अभिषेक प्रातः 8:00 बजे, 22 अगस्त ध्रुपद गायन व कत्थक नृत्य साम 7:00 बजे, 23 अगस्त तांडव नृत्य साम 7:00 बजे, 24 अगस्त कथक नृत्य एवं संगीत संध्या शाहकार 7:00 बजे, 25 अगस्त सोमवार कथक नृत्य साम 7:00 बजे, 26 अगस्त 2025 मंगलवार मेहंदी पूजन एवं सिंजारा साम 7:00 बजे, 27 अगस्त 2025 बुधवार मंदिर प्रन्यास में भगवान श्री गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव तथा 28 अगस्त को मोती डोगरी गणेश जी मंदिर से गढ़ गणेश तक विशाल गणपति शोभायात्रा साम 4:00 बजे कार्यक्रम संपन्न होंगे।

इस प्रकार 9 दिन चलने वाले गणपति महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हो चुकी है 20 अगस्त को मोदक झांकी में 251 -251किलो के दो विशाल मोदक भगवान श्री को अर्पित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 51- 51 किलो के पांच मोदक 21-21 किलो के 21 मोदक और सवा सवा किलो के 1100 मोदक और हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक होंगे। जिसमें करीब 2500 किलो शुद्ध घी 3000 किलो बेसन 9000 किलो शक्कर और करीब 500 किलो सुखा मेवो का उपयोग किया जाएगा। 21 अगस्त को पुष्य नक्षत्र पर भगवान का पंचामृत अभिषेक होगा, जिसमे की 251 किलोग्राम दूध 25 किलो बूरा 50 किलो दही 11 किलो शहद और 11 किलो घी का उपयोग होगा। इस मौके पर 501 महिलाएं कलश यात्रा लेकर मोती डूंगरी पहुंचेगी तथा 26 अगस्त को भगवान श्री का मेहंदी पूजन सिंजारा महोत्सव जिसमें कि भगवान को मेहंदी अर्पित की जाएगी। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में इस दिन गणेश जी को 3100 किलो मेहंदी धारण कराई जाएगी यह मेहंदी पाली के सोजत से मंगवाई जाएगी। मेहंदी धारण के बाद इसे श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। मेहंदी प्रसाद वितरण की व्यवस्था मंदिर परिसर में पांच स्थानों पर होगी मेहंदी वितरण पूजा के बाद रात्रि 7:30 बजे से किया जाएगा। महिला एवं कन्याओं के लिए डोरा एवं मेहंदी की व्यवस्था अलग पंक्ति में होगी। मनौती सूत्र महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में बान्द सकते हैं। इसी दिन भक्ति संध्या रात्रि जागरण का आयोजन भी होगा सायं आरती रात्रि 10:00 होगी। 27 अगस्त को जन्मोत्सव पर मंगला आरती सुबह 4:00 बजे श्रृंगार आरती सुबह 11:30 बजे भोग आरती दोपहर में 2:15 बजे दोपहर 1.30 से 2:00 बजे तक पट मंगल रहेंगे संध्या आरती शाम को 7:00 बजे शयन आरती रात्रि 11:30 बजे होगी।

गणेश महोत्सव मेले की सुरक्षा के लिए 4 ऐ- आई आधारित कैमरे अलग-अलग एंट्री पॉइंट पर लगाए जाएंगे साथ ही 30 दिनों के लिए 72 क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए गए हैं जिनकी रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। मंदिर प्रन्यास ने व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए 6 लाइन आने की और 6 लेने वापस जाने की रहेगी निशक्तजनों एवं वृद्ध जनों के लिए विशेष रिक्शों की व्यवस्था की जाएगी। संपूर्ण व्यवस्था को 500 स्वयंसेवक व्यवस्थित करेंगे साथ ही सभी भक्त जेडीए सर्किल से मंदिर तक व एमडी रोड भैरव पथ से तथा रिजर्व बैंक से मंदिर तक बेरीकेटिंग की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *