मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुँचाना हैं – रामानंद गुर्जर
जयपुर, 25 जून। मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर देहात दक्षिण के अध्यक्ष रामानंद गुर्जर के नेतृत्व में चाकसू देहात, चाकसू नगर एवं कोटखावदा मण्डंल की वर्चुअल रैली का आयोजन होटल मेघा मे विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
वर्चुअल रैली को अशोक सैनी भादरा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमति जसकौर मीणा सांसद दौसा एवं जयपुर देहात दक्षिण अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने सम्बोधित किया साथ ही मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। सम्मेलन मे शहीदों के लिए 2 मिनट का मोन रखा।आपातकाल के सेनानियों का सम्मान किया गया।
वर्चुअल रैली मे जिला उपाध्यक्ष कजोड़ मल चौधरी, जिला मंत्री अंकित चेची, आईटी सेल दक्षिण देवेंद्र शर्मा, चाकसू देहात अध्यक्ष भुनाराम, गिरार्ज जी, अध्यक्ष, ज्ञान चौधरी, जगदीश खींची, अमित निमोडिया, विक्रम सिंह तामडिया, बद्री चौधरी कोथून, रामवतार बल्लूपुरा, राजेश नैनवा, ओमप्रकाश शर्मा, रामलाल जाट, नरेन्द्र गौत्तम, सीताराम चौधरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट्स – अनिल भोमिया