जैनाचार्य अरविंद मुनि जी को मिली “डॉक्टरेट” की उपाधि
19 जून, 2025 नई दिल्ली। राष्ट्रसंत, तीर्थ नियोजक, जैनाचार्य, ध्यान योगी पूज्य गुरुदेवश्री अरविंद मुनि जी महाराज को राष्ट्रहित में स्ट्रेस मैनेजमेंट के सफलतम शिविर कार्यक्रमों में उपलब्धि परक योगदान पर स्वर्ण पदक के साथ डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है।
मार्च, 2025 राजधानी नई दिल्ली के इंडिया हेबीबेट सेंटर में आयोजित इंडिया ईंटेलेकचुअल कॉन्क्लेव में फेलिसिटेशन एवं फेलोशिप के एक भव्य समारोह में अमेरिका की मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसके तहत डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी इन स्ट्रेस मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी के अंतराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों व भारत में यूनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारियों ने प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि जैनाचार्य डॉ अरविंद मुनि जी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विद्वता के लिए पहचाने जाते हैं। वे अब तक उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि भारत के विभिन्न प्रांतों में सेना और पुलिस कैंपस में व्यापक स्तर पर स्ट्रेस मैनेजमेंट के शिविर लगा कर जवानों, सीमा प्रहरियों आदि को बड़ी संख्या में प्रशिक्षित कर लाभान्वित कर चुके हैं। अब तक करीब 50 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर चुके हैं तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट का शिविर का कोई चार्ज नहीं लेते हैं। संतश्रीजी ने बताया कि आज के युग की प्रमुख समस्या तनाव, शुगर, मोटापा और नशा है, लेकिन उन्हें खुशी है कि इन समस्याओं से निजात दिलाने में अर्थात् ऐसे रोगों को व्यक्ति की जीवनशैली से दूर करने के लिए उनके द्वारा यह शिविर बहुत ही कारगर व सफल साबित हो रहे हैं। अनेक राज्य सरकारों द्वारा भी सम्मानित हो चुके संतश्रीजी द्वारा यूनिवर्सिटी तथा शिक्षण संस्थानों के लेक्चर, टीचर प्रोफेसर के लिए यह शिविर लगाते हैं।
यही नहीं, मेडिकल एसोसिएशन तथा मेडिकल कॉलेज, ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट में यह शिविर लगते हैं। साथ ही साथ भारतीय न्याय सेवा, भारतीय पुलिस, आईएएस, आईआरएस तथा बार एसोसिएशन, बीएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे पुलिस, सीआईएफ आदि पुलिस के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में यह शिविर लगाए जाते हैं।