केंद्रीय मंत्री आठवले पहुंचे जयपुर, RPI के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल
16 जुलाई, 2025 जयपुर। भारत सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले आज जयपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अठावले ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे गुट द्वारा हिंदीभाषी लोगों पर हो रहे अत्याचार और मारपीट की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आठवले ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारी पार्टी हिंदी भाषी समुदाय के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ेगी।”
राजस्थान में पार्टी के विस्तार को लेकर भी आठवले ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन सैनी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। “हमारे कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने में पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री आठवले ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “रिपब्लिकन पार्टी जनता के अधिकारों और हकों की लड़ाई लड़ रही है। हम बेरोजगारी जैसे विषयों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।” उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी सामाजिक न्याय की दिशा में अपने सिद्धांतों के अनुरूप लगातार काम करती रहेगी
RPI प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों रामदास अठावाले के नेतृत्व में हम प्रदेश में मजबूत कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों की आवाज़ बनने का कार्य करेंगे साथ ही आगामी चुनाव हेतु जैसा सुप्रीमों का आदेश आएगा वैसा ही हमारी टीम कार्य करेगी।
इस कार्यक्रम में RIP प्रदेश अध्यक्ष के साथ यूथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश लखन, सुरेंद्र राजावत और संजीव गॉड, रहीम खान, अक्षय सैनी और समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

