भजनलाल सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए – हनुमान बेनीवाल
1 जून, 2025 जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तत्काल एसआई भर्ती रद्द करनी चाहिए ,सांसद ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली सबके सामने आ गई है जिसमें मनमर्जी से हो रहे सेंटर आवंटन की बात भी आई ऐसे में पेपर लीक होने से सेंटर आवंटन तक भारी भ्रष्टाचार हुआ है ,उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को भी लिखित में हमारी मांगो से अवगत करा दिया है,सरकार ने समय रहते हमारी मांगो पर संज्ञान नहीं किया तो उसके गंभीर परिणाम भजनलाल सरकार को भुगतने पड़ेंगे |
शोक सभा में लिया भाग –
किसान नेता कुंभाराम जी आर्य के पौत्र व नोहर से पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य के पुत्र और नोहर पंचायत समिति से पूर्व प्रधान विशुपाल आर्य का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था ,सांसद ने उनके आवास पर जाकर स्वर्गीय विशुपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की |
टैक्सी चालकों की पीड़ा सुने सरकार-
जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में एप आधारित टैक्सी सेवाओं से जुड़े ड्राइवरों ने राजस्थान वाहन चालक संगठन,क्रांतिकारी टैक्सी यूनियन के बैनर तले सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन दिया और आगामी 2 जून से विभिन्न मांगों को लेकर इनकी होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल से भी सांसद को अवगत करवाया, सांसद ने कहा कि राजस्थान सरकार को इनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए और मांगो का सकारात्मक हल निकालने की जरूरत है |