Monday, February 17, 2025
Gujarat

अहमदाबाद में कांग्रेस की CWC की अहम् बैठक हुई

चुनाव की रणभेरी बजने के बाद कांग्रेस ने अपनी आगामी चुनावी रणनीति को आकार देने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गढ़ गुजरात को चुना है। अहमदाबाद में राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होने जा रही है।

मीटिंग में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रियंका गाँधी सहित कांग्रेस के कई नेता अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

यह बैठक खास इसलिए भी है क्योंकि गुजरात में 58 सालों के बाद कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक कर रही है। साथ ही गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। प्रियंका यहां रैली संबोधित भी कर सकती हैं।