Wednesday, October 22, 2025
BiharRajasthan

लखनऊ में दलित बुजुर्ग के साथ हुई घटना निंदनीय – अशोक गहलोत

21 अक्टूबर, 2025 पटना। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में RSS कार्यकर्ता द्वारा एक दलित बुजुर्ग को पेशाब चटाने की घटना की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेहद कड़ी निंदा की है। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि “एक तरफ तो RSS हिन्दू समाज, हिन्दुत्व एवं सनातन धर्म का रक्षक बनता है और दूसरी तरफ भक्षक वाला काम करता है।” कई जगह इनके कार्यकर्ता दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों के साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं। यदि ये सच में हिन्दू धर्म की भावना का पालन करते हैं तो RSS का देशभर में टॉप एजेंडा होना चाहिए कि कैसे जातिगत भेदभाव एवं छुआछूत को खत्म किया जाए और हीनभावना समाप्त की जाए?

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि यह अब जगजाहिर हो गया है कि BJP और RSS के मन में दलितों के प्रति कितनी घृणा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में RSS कार्यकर्ता द्वारा दलित बुजुर्ग को पेशाब चटाने की घटना शर्मनाक एवं बेहद निंदनीय है। भाजपा-RSS दलितों से केवल वोट बटोरना चाहती है, उन्हें सुरक्षित वातावरण देना नहीं चाहती।

भाजपा शासन में लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि चाहे दलित चीफ जस्टिस हों या एक आम दलित बुजुर्ग, भाजपा के शासन में कोई सुरक्षित नहीं है। दलितों के विरुद्ध अत्याचारों में भाजपा शासित राज्य सबसे आगे हैं।

यह उल्लेखनीय है कि NCRB रिपोर्ट के मुताबिक दलितों के विरुद्ध अत्याचार के सबसे अधिक मुकदमे भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं। वर्ष 2023 में दलितों के विरुद्ध अपराध के 15,130 मुकदमे उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। कुछ दिन पूर्व ही रायबरेली में श्री हरिओम वाल्मीकि की जघन्य तरीके से हत्या की गई थी। भाजपा शासित हरियाणा में ADG स्तर के एक दलित IPS अधिकारी ने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *