Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

“सरस” की नई मिठाई श्रृंखला का हुआ शुभारंभ

10 अक्टूबर, 2025 जयपुर। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) द्वारा उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता की मिठाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरस की नई मिठाई श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है।

यह शुभारंभ जे.एल.एन. मार्ग स्थित सरस पार्लर पर आयोजित एक सादे समारोह में राजस्थान कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध निर्देशक श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया तथा प्रबंध संचालक मनीष फौजदार द्वारा किया गया।

जयपुर डेयरी की “सरस” ब्रांडेड मिठाइयाँ उपभोक्ताओं के बीच लंबे समय से शुद्धता और विश्वास का प्रतीक रही हैं। नई श्रृंखला में स्वाद, गुणवत्ता और आधुनिक पैकिंग का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके।

सरस नई मिठाई श्रृंखला – प्राइस लिस्ट

यह रहा आपका सूचीबद्ध रूप में व्यवस्थित विवरण —

मिठाइयाँ:

1. गुलाब जामुन 500 ग्राम – ₹130

2. गुलाब जामुन 1 किलो – ₹240

3. गुलाब जामुन 15 किलो पैक – ₹2200

4. रसगुल्ला 500 ग्राम – ₹110

5. रसगुल्ला 1 किलो – ₹210

6. रसगुल्ला 15 किलो पैक – ₹2000

7. पेड़ा 250 ग्राम – ₹110

8. पेड़ा 500 ग्राम – ₹200

मावा:

9. फीका मावा 500 ग्राम – ₹220

10. फीका मावा 1 किलो – ₹400

11. फीका मावा 5 किलो – ₹2000

लस्सी:

12. रोज़ लस्सी 200 एम.एल – ₹20

13. मैंगो लस्सी 200 एम.एल – ₹20

पनीर:

14. स्पाइसी पनीर 200 ग्राम – ₹90

नई श्रृंखला की सभी मिठाइयाँ अत्याधुनिक तकनीक से तैयार की गई हैं, जो न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि पूरी तरह स्वच्छ, मानक प्रक्रिया और सरस की शुद्धता की गारंटी के साथ उपलब्ध होंगी। जयपुर डेयरी का यह प्रयास उपभोक्ताओं तक 100% शुद्ध, सुरक्षित और भरोसेमंद सरस उत्पाद पहुँचाने के अपने संकल्प को और सशक्त बनाता है।

इस अवसर पर आरसीडीएफ के वित्तीय सलाहकार आकाश आल्हा, संस्थागत विकास अधिकारी सुरभि शर्मा, महाप्रबंधक संतोष शर्मा सहित फेडरेशन के आला अधिकारी, पत्रकार और सरस पार्लर के नियमित ग्राहक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *