Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

JKK में हुआ नाटक “पार्क” का मंचन

14 जुलाई, 2025 जयपुर। जवाहर कला केंद्र में चल रहे नटराज महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को रंगायन सभागार में प्रसिद्ध लेखक – निर्देशक मानव कौल के निर्देशन में नाटक ‘पार्क’ का मंचन हुआ। बरसते बादलों के बीच दर्शकों की उत्सुकता और कलाकारों की दमदार प्रस्तुति ने शाम को खास बना दिया। इस नाटक में अभिनेता सुमित व्यास, गोपाल दत्त और शुभ्रज्योति बरत ने अपनी सशक्त अभिनय क्षमता से पात्रों को जीवंत कर दिया।

नाटक की कहानी एक सार्वजनिक पार्क की तीन बेंचों और वहां आने वाले तीन अनजान व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है। शुरुआत में मामूली तकरार से शुरू होने वाली बातचीत धीरे-धीरे गहरी सामाजिक और राजनीतिक विमर्श की ओर मुड़ती है। बेंच पर बैठने की खींचतान एक प्रतीक बनकर उभरती है — यह संघर्ष जगह, अधिकार और अस्तित्व को लेकर है।

नाटक में बोले गए संवाद — “कोई भी अपनी जगह से आसानी से नहीं उठता, उसे तकलीफ होती है” और “कहीं से उठना नहीं, उठाया जाना बड़ी बात है” — दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इन पंक्तियों के माध्यम से नाटक नक्सलवाद, आदिवासियों के विस्थापन और व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी संवेदनशीलता के साथ रेखांकित करता है।

मंगलवार को होगा ‘खिड़की’ का मंचन-

महोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार शाम 7 बजे रंगायन सभागार में विकास बाहरी के निर्देशन में नाटक ‘खिड़की’ का मंचन होगा। इस नाटक की विशेषता है अभिनेता जतिन सरना का एकल अभिनय, जिसमें वे मंच पर अकेले ही पूरे नाटक को अपने कंधों पर संजोकर प्रस्तुत करेंगे।

नटराज महोत्सव में लगातार हो रही विभिन्न रंगमंचीय प्रस्तुतियाँ जयपुर के रंगप्रेमियों को एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव दे रही हैं।

रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *