RLD सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित – जोगिंदर सिंह अवाना
10 जुलाई, 2025 जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) सुप्रीमो एवं भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी कल 11 जुलाई को प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं।
प्रदेशाध्यक्ष अवाना ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार सुबह 7:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहाँ प्रदेशभर से आए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके उपरांत जयपुर स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक होगी।
सम्मेलन का मुख्य आयोजन सुबह 11:00 बजे बिड़ला सभागार, जयपुर में होगा, जहाँ जयंत चौधरी पार्टी की नीतियों एवं आगामी रणनीतियों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर पार्टी का एक जनहितैषी प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा, जिसे सरकार और प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा।
सम्मेलन में कई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जिनमें शामिल हैं:-
त्रिलोक त्यागी – राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), मलूक नागर – राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी, अनिल कुमार जाटव – कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. सुभाष गर्ग – विधायक, भरतपुर एवं राष्ट्रीय महासचिव, चंदन चौहान गुर्जर – सांसद, बिजनौर एवं राष्ट्रीय महासचिव, अब्दुल सगीर खान – पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव, महेंद्र प्रताप चौधरी – राष्ट्रीय सचिव, अभिनय चौधरी – राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा राष्ट्रीय लोकदल, मनोज चौधरी – वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता।
प्रदेशाध्यक्ष अवाना ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन से कार्यक्रम में ससम्मान भागीदारी की अपील की है, ताकि राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।