राजपाल चौधरी बने राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश सचिव
10 सितंबर, 2025 जयपुर। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने राजपाल चौधरी को महासभा का नया प्रदेश सचिव मनोनीत किया। इस अवसर पर राजस्थान जाट महासभा के सभी प्रमुख प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण जयपुर के प्रदेश मुख्यालय पर उपस्थित रहे।
आपको बताते चले कि राजपाल चौधरी वर्तमान में राष्ट्रीय लोक दल, राजस्थान के प्रदेश महासचिव भी हैं। जिनके अभी तक के कार्यकाल में आरएलडी, राजस्थान ने जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन हुआ और हाल ही में जोधपुर में आरएलडी, राजस्थान की संभागीय स्तरीय कार्यक्रम हुआ हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल हुए।
मनोनयन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जाट महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यार्थी एवं कृष्ण जानू आदि उपस्थित रहे।
