“महापौर आपके वार्ड” कार्यक्रम, मेयर पहुंची वार्ड-59
27 फरवरी, 2025 कानपुर। “महापौर आपके वार्ड” का कार्यक्रम वार्ड क्रमाक-59 पुराना सीसामऊ रामेश्रवर मन्दिर तिराहे पर आयोजन हुआ, वहाँ मौजूद क्षेत्रीय जनता ने बताया की यहाँ पर सफाई करने हेतु कोई भी कर्मचारी नही आता। इस पर कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने जेड एस ओ-4 देवेन्द्र कुमार को मौके पर पहुंचकर सफाई करवाने के निर्देश दिए साथ ही महापौर ने यही भी कहा की अब अगर सफाई लेकर कोई शिकायत आयी तो समबन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। वार्ड में जलकल और अभियंत्रण विभाग की समस्याएं अधिक थी, जिसके निस्तारण के लिए समबन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। वार्ड 59 पुराना सीसामऊ में कुल 15 शिकायते आयी जिसमें 6 शिकायतो का मौके पर निस्तारण करा दिया। वही महापौर आपके वार्ड का दूसरा कार्यक्रम वार्ड 32 रामलीला पार्क रायपुरवा मेें हुआ यहा ज्यादातर समस्या साफ सफाई और मार्गप्रकाश की थी जिसपर महापौर ने सम्बन्धित को तत्काल कार्रवाही के आदेश दिए। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम वार्ड क्रमाक 32 में कुल 12 समस्याएं आयी जिसमें 5 का मौके पर ही निवारण करवा दिया गया।
महापौर आपके वार्ड का अगला कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह 11ः30 बजे वार्ड 33 महात्मा गॉधी कालेज विजय नगर व दूसरा कार्यक्रम वार्ड 86 हितकारेश्रवर मन्दिर काकादेव पी ब्लाक में समपन्न होगा।